प्रयागराज, जून 3 -- शिक्षक भर्ती निकालने की मांग को लेकर युवाओं का धरना उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग परिसर में सातवें दिन मंगलवार को भी जारी रहा। उधर, अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र लिखकर अभ्यर्थियों की मांगों से अवगत कराया। उन्होंने कहा है कि अभ्यर्थियों की वर्तमान मांग आयोग से संबंधित नहीं है। उनकी मांगों के संदर्भ में कार्यवाही किया जाना बेसिक शिक्षा विभाग के स्तर से ही संभव है। इस पत्र की प्रतिलिपि उच्च शिक्षा के प्रमुख सचिव, पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस उपायुक्त व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्नलगंज को भी भेजी गई है। धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने बताया कि आयोग की अध्यक्ष डॉ. प्रीति पांडेय और सचिव मनोज कुमार की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि अभी थोड़ा समय दीजिए, क्योंकि सरकार से अधियाचन नहीं मिल रहा ...