रुद्रपुर, फरवरी 20 -- खटीमा, संवाददाता। बीमा कर्मचारी संघ हल्द्वानी डिवीजन के कर्मचारियों ने गुरुवार को सरकार से तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की भर्ती करने और ऑल इंडिया इंश्योरेंस इम्पलाइज यूनियन को मान्यता देने की मांग को लेकर एक घंटे का कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया इंश्योरेंस इम्पलाइज यूनियन के आह्वान पर गुरुवार को स्थानीय बीमा कर्मियों ने मांगों को लेकर दोपहर साढ़े बारह से डेढ़ बजे तक कार्य बहिष्कार कर बीमा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। बीमा कर्मियों ने सरकार से उनकी मांगों का समाधान करने की मांग की। इस दौरान आन सिंह भंडारी, गोविंद राम, खुशाल सिंह, राजेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, मोहन चंद, अंकित सक्सेना, विकास कार्की, गोविंद बसेड़ा, पूजा कुमारी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...