शामली, मार्च 1 -- थाना क्षेत्र के गांव नाला में आर्मी की भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगाने गए युवक पर गांव के तीन युवकों ने मार्ग में रोक कर हमला कर दिया। जिसमें युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर गंभीर हालत में युवक को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। घटना के संबंध में पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव नाला निवासी 18 वर्षीय विजय कुमार पुत्र योगेश आर्मी में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा है। शुक्रवार को युवक अपने घर से दौड़ करने के लिए गया। परिजनों के अनुसार जैसे युवक गांव की मार्ग पर दौड़ने के लिए गया तो गांव के ही तीन युवकों ने रंजिश के चलते युवक को बीच मार्ग में रोक कर लाठी डंडों से हमला कर अधमरा कर दिया। युवक मदद के लिए चिल्लाया तो आसपास के ल...