हरिद्वार, सितम्बर 20 -- राजकीय शिक्षक संघ ने प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली का विज्ञापन प्रकाशित करने की कड़ी निंदा की है। संघ ने आन्दोलन को ओर तेज करने का ऐलान कर कहा है कि शिक्षक प्रधानमंत्री को अपने खून से पत्र लिखकर भर्ती निरस्त करने की मांग करेंगे। संघ के जिलाध्यक्ष लोकेश कुमार ने कहा कि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली निरस्त करने एवं शत प्रतिशत पदोन्नति सुनिश्चित करने को लेकर 18 अगस्त से चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...