देहरादून, दिसम्बर 19 -- देहरादून। प्रदेश में सरकारी भर्तियों में हो रही देरी और कथित बैकडोर नियुक्तियों के विरोध में उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने रैली का ऐलान किया है। संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने बताया कि 22 दिसंबर को आक्रोश रैली निकाली जाएगी, जो परेड ग्राउंड से सचिवालय जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्षों से युवा कोचिंग और लाइब्रेरी में मेहनत कर रहे हैं, लेकिन नई भर्तियां नहीं निकल रही हैं, जिससे बेरोजगार युवाओं में भारी निराशा है। राम कंडवाल ने कहा कि जेई एई भर्ती का इंतजार कर रहे डिप्लोमाधारी युवाओं को लेकर सरकार की चुप्पी चिंताजनक है। वहीं संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा की तिथि अब तक घोषित नहीं की गई है और दोनों आयोगों द्वारा परीक्षा कैलेंडर जारी न किया जाना युवाओं के साथ धोखा है। उन्होंने सिपाही नियमावली में शीघ्र संशोधन की भी मांग की।

हिंदी ...