बलिया, अप्रैल 28 -- भरौली, हिन्दुस्तान संवाद। भोजपुर (बिहार) से लेकर बक्सर, भरौली होते हुए गाजीपुर के पखनपुरा तक रोजाना लगने वाले भीषण जाम से मुक्ति की दिशा में पहल शुरू हो गयी है। कोरंटाडीह स्थित डाक बंगला पर सोमवार को उत्तर प्रदेश व बिहार के अधिकारी साथ बैठे और इससे राहत के लिए विकल्पों पर बात की। प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह भी इसमें शामिल हुए। इस दौरान जाम से राहत को कई ठोस कदम उठाने का निर्णय किया गया। बातचीत में एक तथ्य सामने आया कि नए पुल पर बक्सर की तरफ होने वाली शराब की चेकिंग जाम का बड़ा कारण है। एक ट्रक को स्कैन करने में अच्छा-खासा समय लगता है, तबतक पीछे लम्बी लाइन लग जाती है और चौराहा जाम हो जाता है। इस पर बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने बक्सर के आबकारी निरीक्षक को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 15 मई तक शराब की चेकिंग...