बक्सर, नवम्बर 22 -- पेज-03 के लिए फोटो-22, कैप्सन : शनिवार को जेल पइन रोड में ट्रकों को चालान काटते अधिकारी बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। यूपी में खनन विभाग की जांच के चलते आरा-बक्सर एनएच से लेकर शहर का नया बाइपास तक शनिवार को जाम से जूझता रहा। सैकड़ों ट्रक जहां-तहां खड़े रहे। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बलिया जिले के भरौली गोलंबर पर यूपी खनन विभाग के अधिकारी इधर से बालू लेकर जा रहे ट्रकों की जांच-पड़ताल कर रहे थे। इसके चलते गंगा पर बने नये पुल से वाहनों का परिचालन प्रभावित होने लगा। वाहन धीरे-धीरे गुजरने लगे। कुछ ही देर में सिंडिकेट गोलंबर से लेकर पूरब में प्रताप सागर तक ट्रकों की लंबी कतार लग गई। आरा-बक्सर एनएच पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसका असर शहर की सड़कों पर पड़ने लगा। यह देख ट्रैफिक पुलिस ने शहर के बाइपास में ही इधर से ग...