सिद्धार्थ, दिसम्बर 24 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शहर के प्रधान डाकघर में मंगलवार को आयोजित डाक महामेला एवं वित्तीय समावेशन महोत्सव में डाक विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, वित्तीय सेवाओं और आधुनिक सुविधाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाना रहा। मेला में बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता देखने को मिली। इस मौके पर ग्रामीण डाक सेवकों का सम्मान भी किया गया। डाक अधीक्षक बस्ती मंडल संजय त्रिपाठी ने कहा कि डाकघर अब केवल चिट्ठी-पत्री तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि यह एक भरोसेमंद वित्तीय संस्था के रूप में उभर चुका है। उन्होंने डाकघर के माध्यम से संचालित बचत योजनाओं में बचत खाता, आवर्ती जमा, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, किसान विकास पत्र, मासिक आय योजना एवं लोक भविष्य निधि की जानकारी दी। इसके साथ ही डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना...