सीतामढ़ी, नवम्बर 2 -- परिहार। भारत-नेपाल सीमा से सटे परिहार विधानसभा में चुनाव की सरगर्मी चरम पर पहुंच गई है। इसकी धमक सीमावर्ती नेपाल में भी सुनी जा रही है। सीमावर्ती कन्हवां, सम्सी व मलंगवा तक चुनाव की गूंज सुनाई दे रही है। नेपाल के लोग भी चुनाव में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। बॉर्डर के दोनों ओर हार-जीत को लेकर लोग अपना-अपना गणित जोड़ रहे हैं। यहां आमने-सामने की टक्कर में बागी चुनाव को त्रिकोणीय बना रहे हैं। हालांकि मतदाता अभी किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में खुलकर नहीं बोल रहे हैं। इससे उम्मीदवारों की बेचैनी बढ़ गई है। खैर,जीत का ताज किसके सिर पर सजेगा वह 14 नवंबर को मतगणना के बाद पता चल ही जाएगा। विकास के कई काम हुए पर नहीं बना डिग्री कॉलेज : रविवार सुबह परिहार चौक की चाय दुकान पर बैठे स्थानीय संतोष कुमार कहते हैं कि अभी बस सभी उम्मीदवारों की...