रांची, अप्रैल 23 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के डीएवी बचरा स्कूल के कक्षा नवम के छात्र अभिनव आनंद झा ने झारखंड भरोत्तोलन प्रतियोगिता में 300 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक प्राप्त किया। बुधवार को स्कूल परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में प्राचार्या डॉ रेशु चौधरी ने अभिनव को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अभिनव के प्रदर्शन से न केवल स्कूल, बल्कि पिपरवार क्षेत्र का भी नाम रोशन हुआ है। समारोह में सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...