कानपुर, दिसम्बर 3 -- कानपुर, संवाददाता। चकेरी के रामादेवी फ्लाईओवर पर पुलिस ने घेराबंदी कर मवेशी लदे दो कंटेनरों को पकड़ लिया। दोनों कंटेनरों में भूसे की तरह 32-32 मवेशी एक के ऊपर एक लदे थे। मामले में पुलिस पशु क्रूरता अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चकेरी के कार्यवाहक थाना प्रभारी रिजवान खान ने बताया कि बुधवार शाम को सूचना के आधार पर रामादेवी फ्लाई ओवर के पास घेराबंदी कर दो कंटेनरों को रोका गया। पुलिस फोर्स देख कंटेनर में चालक के अलावा सवार अन्य लोग मौका पाकर भाग निकले। जबकि दोनो चालकों को पुलिस ने दौड़ाकर धर दबोचा। कंटेनर की तलाशी लेने के दौरान उसमें 32-32 मवेशी लदे मिले। पूछताछ में चालको ने अपने नाम कौशाम्बी के गुलामीपुर निवासी दीपचंद और राजकरन बताया। आरोपितों ने बताया कि वे लोग कंटेनर में मवेशी लादक...