नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- संयुक्त राष्ट्र की एक बैठक में इजरायल द्वारा कतर में किए गए हमले पर चल रही बहस के दौरान पाकिस्तान की बेइज्जती हो गई। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने हाल ही में अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ पर चर्चा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक 'असामान्य राष्ट्रपति' बताया है।देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ: महज चार सेकंड में पाकिस्तान की मिट्टी पलीद, भरे मंच पर करवा ली बेइज्जती महज चार सेकंड और पाकिस्तान की मिट्टी पलीद। वह भी संयुक्त राष्ट्र के भरे मंच पर दुनिया भर के देशों के सामने। यूनाइटेड नेशंस की एक बैठक में इजरायल द्वारा कतर में हमले पर बहस चल रही थी। ह्यूमन राइट्स लॉयर और यूएन वॉच के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हिलेल नेउर ने कतर पर आतंकवाद का प्रायोजक होने का आरोप लगाया। इस...