शामली, मई 27 -- विगत दिनों भरे बाजार महिलाओं से मारपीट के मामले मे पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज नही किया है। पीड़िता अस्पताल में उपचाराधीन है और गंभीर हालत बताई गई है। पीड़ित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। विगत सप्ताह एक आपराधिक किस्म के युवक तेवर ने दो महिलाओं के साथ भरे बाजार मे मारपीट की थी और उनके परिजनो को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था। घटना के बाद पीडिता मेहरूबा ने तेवर, खलील व उसके अन्य साथियों पर मारपीट का आरेाप लगाते हुए शिकायत की थी। घायल मेहरूबा को अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। घटना के बाद आरोप है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जिसके बाद सोमवार को घायल पीड़िता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्त...