हिन्दुस्तान टीम, जून 22 -- यूपी के मेरठ में मवाना के गोल मार्केट में लिबर्टी शोरूम के मालिक और बसपा नेता को बाइक सवार नकाबपोश हमलावरों ने शनिवार रात 10 बजे सरेआम गोली मार दी। घटना के समय अपने साढू के साथ शोरूम मालिक बाइक से घर जा रहे थे। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। वहीं, घायल को तुरंत ही पहले सीएचसी और इसके बाद मेडिकल कॉलेज मेरठ भर्ती कराया गया। पुलिस भी सूचना पर मौके पर दौड़ी, जिसके बाद आरोपी हमलावरों की तलाश शुरू की गई। फिलहाल हमलावरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। बसपा नेता इमरान इलाही उर्फ बबलू अंसारी मवाना के ही मोहल्ला कल्याणसिंह का निवासी है। इमरान इलाही का बाजार में ही लिबर्टी शोरूम है। इमरान इलाही अपने साढू के साथ रात को बाजार में ही लकड़ी के मिस्त्री के पास गया था। रात 10 बजे इमरान अपने साढू के साथ बाइक पर ही वापस घर ...