शामली, नवम्बर 17 -- कस्बे स्थित जरनल स्टोर से अज्ञात युवक दिनदहाड़े करीब दो हजार रुपये निकालकर फरार हो गया। घटना सोमवार दोपहर की है। पीड़ित व्यापारी ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। बताया गया भाई कि पास के बुक सैंटर पर लगे कैमरे में एक संदेहास्पद युवक नजर आया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चौसाना मैन कस्बे में, ग्राम कलालहटी जिला सहारनपुर निवासी उमेश का जनरल स्टोर है। सोमवार को लगभग 14.45 बजे भीड़ कम होने पर एक युवक मौके का लाभ उठाकर गल्ले से 1990 रुपये निकाल ले गया। दुकानदार को कुछ देर बाद चोरी का पता चला। आसपास खोजबीन की गई, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। उमेश ने बताया कि पास स्थित बुक सैंटर की सीसीटीवी फुटेज में एक युवक संदिग्ध स्थिति में दिखाई दे रहा है। फुटेज के आधार पर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई ...