लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- सादा कपड़ों में आए नैनीताल पुलिस के जवानों ने भीरा के भरे बाजार में तीन युवकों को गन प्वाइंट पर लेकर कार में डाल लिया। इस दौरान उत्तराखंड के बेतालघाट गोलीकांड के आरोपी युवकों ने पुलिस से धक्कामुक्की भी की। उत्तराखंड पुलिस के एक्शन से बाजार में अफरातफरी मच गई। लोग दुकान छोड़कर भागने लगे। कुछ लोगों ने पुलिस की कार का पीछा भी किया। कार को भीरा थाने की ओर जाते देख लोग रुक गए। बुधवार को भीरा के मुख्य बाजार में थार गाड़ी से तीन युवक आए। तीनों एक मेडिकल स्टोर पर पहुंचे। युवक अभी दुकानदार से बात ही कर रहे थे कि एक और कार आ गई। उस पर सरपंच लिखा था। कार से तेज रफ्तार में पैंट-शर्ट पहने लोग उतरे और दुकान में घुस गए। अंदर से तीनों युवकों को बाहर खींच लाए। इस दौरान युवकों ने उनसे धक्का मुक्की की तो एक ने पिस्टल निकाल लिया। यह ...