महोबा, जनवरी 12 -- महोबा, संवाददाता। प्रधानमंत्री फसल बीमा घोटाला उजागर हो रहे है। नटवरलालों ने तालाब की भूमि पर फसल बीमा करा लिया और बीमा कंपनी के कर्मचारियों की सांठ गांठ से कराए गए बीमा का क्लेम भी हड़प लिया। मामला उजागर होने के बाद घोटालेबाजों पर कार्रवाई का शिकंजा कसने केआसार बन रहे है। बेलाताल के बेलासागर में भी घोटालेबाजों ने घोटाला कर दिया। पानी से लबालब तालाब में फसल की पैदावार दिखाकर बीमा कराया और बाद में नुकसान बताकर क्लेम भी हड़प लिया। बेलासागर की 120 बीघा भूमि में 6 नटवरलालों ने बीमा कराया है। जय जवान जय किसान एसोसिएशन केअध्यक्ष गुलाब सिंह राजपूत ने कहा कि घोटाले बाजों ने तालाब की भूमि पर फसल उगाने का कारनामा करते हुए बीमा करा लिया और पूरे मामले में क्लेम की धनराशि भी हड़प ली। पूरे मामले को गंभीरता से लेकर जांच होनी चाहिए जिससे ...