रामगढ़, अक्टूबर 1 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। आपके अपने हिन्दुस्तान में 30 सितंबर के अंक में दोमुहानी पुल पर खतरे की घंटी, टूटे एप्रोच से झांक रहा लोहे का रॉड शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद पथ निर्माण विभाग हरकत में आ गया है। विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोमुहानी पुल के क्षतिग्रस्त एप्रोच में उभरे गड्ढे को गिट्टी-सीमेंट के मिश्रण से भरवा दिया है, जिससे राहगीरों को फिलहाल राहत मिली है। इस संदर्भ में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर प्रशांत कौशिक ने बताया कि दुर्गा पूजा को देखते हुए पूर्ण मरम्मत कार्य फिलहाल संभव नहीं हो पाया। इसलिए एप्रोच में बने गड्ढे को अस्थायी रूप से भर दिया गया है ताकि कोई दुर्घटना न हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विभाग इस मामले को लेकर पूरी तरह गंभीर है और दशहरा के बाद 10 दिनों के भीतर न केवल पुल के एप्रोच...