पूर्णिया, जून 13 -- जलालगढ़ एक संवाददाता। जलालगढ़ के भरेली गांव में 11 जून को जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प में दो लोगों की मौत के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना के बाद गांव में शांति बनी हुई है। बुधवार को भरेली गांव के वार्ड नंबर 11 में जमीन विवाद में गोली चलाई गई, जिसमें घटनास्थल पर एक की मौत हो गई तथा एक की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई। साथ ही एक घायल का इलाज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जलालगढ़ थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद गांव में दो दर्जन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दो दर्जन पुलिस बल अलग-अलग टोली में गांव में तैनात हैं। ताकि किसी तरह की कोई वारदात ना हो। थानाध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में शांति बनी हुई है। थानाध्यक्ष खुद ही बराबर पेट्रोलिंग करते हुए देखे गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि...