पूर्णिया, अगस्त 7 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। डिमिया पंचायत के भरेली गांव वार्ड संख्या 13 में मंगलवार की आधी रात भीषण आग लगने से चार परिवारों के पांच घर जलकर राख हो गए। इस दर्दनाक हादसे में नगद तीन लाख रुपये समेत लाखों की संपत्ति जल गई। पीड़ित परिवारों में रहिमा खातून पति मो. अशरफुल, रकिजा पति नाशरिन, मो. अंसारुल पिता मो. कमाल और नास बानो खातून पति मो. जलाल शामिल हैं। आग की लपटों में इनका सारा घरेलू सामान खाक हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग रात करीब 12 बजे लगी। प्रारंभिक जानकारी में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। मो. कमाल की बेटी की शादी के लिए खरीदे गए फर्नीचर जैसे पलंग, सोफा सेट, अलमारी, शोकेस, डाइनिंग टेबल, बर्तन सहित दहेज का पूरा सामान जल गया। वहीं दो अन्य परिवारों में हुई शादियों में मिले दहेज का भी कोई सामान नहीं ब...