फतेहपुर, दिसम्बर 24 -- खागा। नगर के चौक चौराहे पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी, विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की पिटाई के बाद उसे जला कर निर्मम हत्या किए जाने की घटना के विरोध में किया गया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के मुखिया का पुतला फूंका और घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है और वहां की सरकार इस पर प्रभावी कार्रवाई करने में विफल साबित हो रही है। केंद्र सरकार से मांग की गई कि इस मामले में बांग्लादेश सरकार पर कूटनीतिक दबाव बनाया जाए, ताकि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई हो सके। साथ ही बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्...