दिल्ली, सितम्बर 1 -- दिल्ली मेट्रो में एक 25 साल की महिला से अश्लील हरकत करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। शख्स नोएडा सेक्टर 99 में रहता है और 26 अगस्त की शाम सफर के दौरान उसने महिला के सामने अश्लील हरकतें करने के साथ उसका यौन उत्पीड़न भी किया। पुलिस ने हालांकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि यह घटना सेक्टर 16 और सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के बीच हुई थी। पुलिस के मुताबिक, घटना के समय वह व्यक्ति नशे में था। नोएडा पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त सुमित शुक्ला ने बताया, "आरोपी की पहचान नोएडा के सेक्टर 99 निवासी शिव कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। वह पहले ड्राइवर का काम करता था, लेकिन अभी एक फैक्ट्री में नौकरी करता है। आरोपी को एक दिन बाद कोर्ट में पेश किया गया। उसके खिलाफ पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।" दिल्ली मेट्रो रेल ...