कौशाम्बी, जून 29 -- मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बिछौरा गांव में शनिवार की सुबह पंचायत के सामने दंपती व उनकी बेटी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। गंभीर रूप से जख्मी बेटी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। बिछौरा गांव निवासी छितानी लाल पुत्र बुधई लाल ने बताया कि शनिवार की सुबह उसके खेत में पड़ोसी की बकरी चली गई थी। इसका विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए पड़ोसी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पिटाई कर दी। इसी बात को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई थी। आरोप है कि विपक्षी पंचों की बात मानने के बजाए सभी के सामने अभद्रता करने लगे। विरोध पर पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंची पीड़ित की पत्नी गुड़िया देवी व बेटी खुशी को भी जमकर पीटा। पिटाई...