भभुआ, दिसम्बर 30 -- भभुआ। सदर थाना क्षेत्र के भरीगावां गांव के पॉल्ट्री फार्म में सोमवार की रात असमाजिक तत्वों ने आग लगा दी, जिससे पॉल्ट्री फॉर्म संचालक को लाखों रुपए की क्षति होने की बात बताई गई है। भभुआ थाना क्षेत्र के भरीगावां गांव निवासी फार्म के संचालक प्रमोद सिंह ने बताया कि गांव से बाहर मुर्गी फार्म है, जिसमें लगभग एक हजार से अधिक मुर्गी पालन किया गया था। वहीं सोमवार की रात में असमाजिक तत्वों द्वारा मुर्गी फार्म में आग लगा दी गई। इस घटना में मुर्गियां जलकर मर गई और फॉर्म का ढांचा भी जल गया, जिससे उसे लाखों रुपए की क्षति हुई है। उसने बताया कि नये साल के लिए कई ग्राहकों ने बुकिंग कराई थी। काफी दिनों की मेहनत से मुर्गियां तैयार की गई थी। लेकिन, बेचने की जब बारी आई तो उन्हें असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। इस घटना को लेकर उसने ...