बक्सर, नवम्बर 6 -- चक्की। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय भरियार स्थित मतदान केंद्र पर गुरूवार को वोट डालने के लिए सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतार देखने को मिलीं। ग्रामीण क्षेत्रों की महिला व युवतियों में खासा जोश देखने को मिला। मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक शांतिपूर्वक चला। प्रखंड के चारों पंचायतों में बिना किसी अप्रिय घटना के मतदान संपन्न हुआ। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र अर्द्धसैनिक बलों के साथ पुलिस तैनात रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...