बिहारशरीफ, जुलाई 21 -- भराव पर में गार्डर ढलाई के लिए तैयार किया जा रहा ढांचा मशीन के लिए पर्याप्त जगह नहीं रहने से पिलर पर ही ढाले जा रहे 6 गार्डर 171 में से चढ़ाये जा चुके हैं 165 गार्डर 57 में 44 स्लैब बनकर तैयार फोटो : फ्लाई ओवर पिलर : भरावपर फ्लाई ओवर के लिए पिलर पर गार्डर ढलाई के लिए तैयार किया जा रहा लोहे का ढांचा (फ्रेम स्ट्रक्चर)। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। भराव पर में गार्डर ढलाई के लिए लोहे का ढांचा (फ्रेम स्ट्रक्चर) तैयार किया जा रहा है। वहां जोर शोर से काम चल रहा है। गार्डर चढ़ाने को मशीन लगाने के लिए प्रयाप्त जगह नहीं रहने के कारण चौक के पास वाले पिलरों के ऊपर ही छह गार्डर को ढाला जा रहा है। 171 गार्डर में से 165 गार्डर को पहले ही चढ़ाया जा चुका है है। 57 में से 44 स्लैब भी पूरी तरह से बनकर तैयार हैं। इन छह गार्डर वाले स्लैब को ...