बिहारशरीफ, अक्टूबर 4 -- भरावपर गौरक्षिणी गली में पांच मंजिला भवन अचानक झुका, इलाके में दहशत नगर आयुक्त ने जांच को भेजी टीम, कहा-होगी कार्रवाई बिहारशरीफ, एक संवाददाता शहर के भरावपर गौरक्षिणी गली में शनिवार की देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक नवनिर्मित पांच मंजिला भवन अचानक एक तरफ झुक गया। घटना स्थानीय गोस्वामी निवास के पास की है, जहां पिछले दो दिनों से इमारत के लगातार झुकने की खबरें आ रही थीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इमारत केवल छह महीने पहले ही तैयार की गई है। इसमें अभी भी टाइल्स लगाने व आंतरिक सजावट का काम चल रहा है। यह इलाका घनी आबादी वाला है, जिसके कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। आस-पास कई परिवार रहते हैं, जिनमें छोटे बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। लोगों का कहना है कि अगर यह इमारत गिरती है तो बड़ा नुकसान हो सक...