हरदोई, जुलाई 10 -- हरदोई संवाददाता जिले के अतरौली, थाना में विकास खंड भरावन की ग्राम पंचायतों में लाखों की लागत से सामुदायिक शौचालय बना दिए गए हैं। लेकिन अभी तक दरवाजा, पानी की कोई व्यवस्था नही गई है। अधिकतर शौचालय दुर्दशा का शिकार हो चुके हैं। सफाई व रख रखाव के नाम पर रखे गए केयर टेकरों को हर माह लाखों रुपए मानदेय के नाम पर भेजे जा रहे हैं। विकास खंड भरावन की 65 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण प्रति ग्राम पंचायत में 5 लाख रुपए से अधिक की लागत से निर्माण कराया गया था। तीन वर्ष बाद शौचालयों की स्थिति बदल गई है। देखरेख के अभाव में शौचालयों में गंदगी का अंबार है। ग्राम पंचायत हीरूपुर गोटईया में सामुदायिक शौचालय की मरम्मत के नाम पर 50 हजार रुपए से अधिक का भुगतान कर दिया गया। तीन महीने से शौचालय में दरवाजे नहीं लगे हैं। बिना द...