मेरठ, दिसम्बर 29 -- दौराला। भराला निवासी एक महिला किसान पर जमीनी विवाद को लेकर चचेरी सास और उसके दो पुत्रों ने गालीगलौज कर हमला कर दिया। खेत पर पहुंचे महिला के पति के साथ भी तीनों ने मारपीट की। इस दौरान महिला, उसका पति और मारपीट करने वाला एक आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को दौराला सीएचसी पर उपचार दिलाया। थाने पहुंचे दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया। भराला निवासी महिला किसान पूजा ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि रविवार को वह अपने खेत पर काम कर रही थी। आरोप है कि वहां पहुंची चचेरी सास नीलम, हिमांशु और दीपांशु ने गालीगलौज करते हुए हुए मारपीट की। उसने अपने पति दीपक को फोन कर जानकारी दी। खेत पर पहुंचे दीपक के साथ भी तीनों ने मारपीट करते हुए बलकटी से हमला कर घायल कर दिया। मारपीट में महिला, उसका पति और आरोपी दीपांशु घायल हो ...