भभुआ, जनवरी 19 -- चांद। भरारी बांध के पास से उत्पाद विभाग की पुलिस ने 18 लीटर देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर उसकी बाइक को जब्त किया है। उत्पाद थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित 38 वर्षीय सुमित कुमार उर्फ गुल्लू चौहान चांद थाना क्षेत्र के सोंगर गांव निवासी मुसई चौहान का पुत्र है। उन्होंने बताया कि शराब मामले को लेकर जांच अभियान चल रहा था। तभी यूपी से आ रहे एक बाइक सवार को रोकवाकर जांच की गई। बाइक से 18 लीटर ब्लू लाइन देसी शराब मिली। आरोपित को गिरफ्तार कर शराब व बाइक के साथ पकड़ लिया गया। थाने में उसके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वाहन दुर्घटनाओं में महिला सहित आठ घायल भभुआ। जिले के व...