चमोली, जून 12 -- उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में स्थित भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा लेने को अपर सचिव विजय कुमार जोगदंडे भराड़ीसैंण पहुंचे। अपर सचिव जोगदंडे ने समीक्षा बैठक में 21 जून को आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल संचालन के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। अपर सचिव जोगदंडे ने बताया कि 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास होगा, जिसमें 10 देशों के राजदूत हिस्सा लेंगे। कहा कि योगाभ्यास कार्यक्रम में सभी सरकारी कार्यालयों व स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मी भी शामिल होंगे। उन्होंने योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति, आवश्यक सामग्री की उपलब्धता और प्रचार-प्रसार के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने 19 जून तक सभी...