हजारीबाग, नवम्बर 4 -- टाटीझरिया प्रतिनिधि । टाटीझरिया प्रखंड के भराजो में हमारी छोटी पहल के तत्वावधान में खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर गर्ल्स और बॉयज ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस, स्लो साइकिल रेस, हाई जंप, लॉन्ग जंप जैसी प्रतिस्पर्धाएं शामिल थी। जिनमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी कला और आत्मविश्वास से सबका दिल जीत लिया। इसमें डांस, सिंगिंग, स्पीच, क्विज आयोजित की गई। जिनमें प्रतिभागियों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों प्रतिभागी बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम में हमारी छोटी पहल की पूर...