हरदोई, मई 14 -- हरदोई। वाटर हार्वेस्टिंग के सिल्ट कैचर की सफाई न करवाने, सामुदायिक शौचालय में पल्ला न लगवाने समेत विकास कार्यों के लिए आवंटित धनराशि को मनमाने तरीके से व्यय करने के मामले में डीएम ने टड़ियावां विकास खंड की भरांव ग्राम पंचायत के प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए हैं। ग्राम पंचायत के विकास कार्य प्रभावित न हों इसके लिए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने तीन सदस्यी समिति का गठन करने का निर्देश दिया है। ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान के विरुद्ध अनियमितता किए जाने की शिकायत की प्राथमिक जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर जिलाधिकारी ने टड़ियावां विकास खंड की भरांव ग्राम पंचायत के प्रधान राकेश के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया प्रधान एवं सचिव के विरुद्ध सामुदायिक शौचायल, वॉटर हार्वेस्टि...