पौड़ी, मई 23 -- वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार ने नए शिक्षा सत्र के लिए पीएचडी से लेकर स्नाकोत्तर और स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए आवदेकों से ऑन लाइन फॉर्म 24 जून तक मांगे गए है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. एसपी सती ने बताया कि विश्वविद्यालय में नए शिक्षकों की तैनाती के बाद अब प्रवेश शुरू हो गए है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद दिल्ली ने पांच सालों के लिए विश्वविद्यालय को मान्यता दी है। भरसार विश्वविद्यालय अब न केवल उत्तराखंड बल्कि देशभर में कृषि शिक्षा, अनुसंधान और प्रसार के क्षेत्र में भी योगदान देगा। कहा कि परिषद की मान्यता के बाद अनुदान में कोई कमी नहीं होगी, जिससे सभी काम तीव्र गति से हो सकेंगे। वहीं विश्वविद्यालय के समन्वयक प्रवेश परीक्षा प्रो. वीपी खंडूड़ी ...