दरभंगा, जून 13 -- सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र की नगर पंचायत भरवाड़ा में गुरुवार की रात करीब नौ बजे अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी सुरेश ठाकुर को गोली मारकर जेवरात लूट लिए। गोली व्यवसायी के ऊपर वाली होंठ में लगी है। लूटे गए जेवरात का आकलन नहीं हो पाया है। घायल होने के कारण व्यवसायी अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। दुकान में बैठी दो महिला ग्राहकों ने जब बाहर आकर हल्ला किया तो लोग मौके पर जुट गए। लोगों को आते देख लुटेरे जेवरात लेकर शंकरपुर की ओर बाइक से भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भागते समय दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने दो राउंड और फायरिंग की। इधर, गंभीर रूप से जख्मी सुरेश ठाकुर को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी ले जाया गया। वहां से उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया है। वहां से उन्हें शहर के एक निजी अस्प...