दरभंगा, जुलाई 17 -- सिंहवाड़ा, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र की नगर पंचायत भरवाड़ा में बुधवार को दोपहर बाद एक महिला की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई। मृतका की पहचान गांव के ही रवि शंकर शाह की 25 वर्षीया पत्नी ललिता देवी के रूप में की गई है। ललिता का मायका सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के पतनुक्का बताया गया है। मां की मौत से बेखबर डेढ़ वर्ष की बेटी नंदिनी एवं छह माह की बच्ची को भी बिलखते देख पड़ोस के लोगों ने उसे अपने पास रखा है। मौत की जानकारी मिलते ही सिंहवाड़ा पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची एसएफएल की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि दोपहर बाद रवि शंकर साह के घर कोई व्यक्ति गया तो देखा कि पंखे से उसकी पत्नी की लाश झूल रही है। उसने बचाने के लिए महिला को पंखे से नीचे उतारा, लेकिन घबराकर वह लाश को ...