कौशाम्बी, जून 19 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने गुरुवार को भरवारी व देवीगंज बाजार में मिलावटखोरी रोकने के लिए छापेमारी किया। इस दौरान मिलावट की आशंका होने पर भरवारी से सूजी व देवीगंज से मिष्ठान का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. भरत मिश्र गुरुवार को भरवारी बाजार छापेमारी करने पहुंचे। उन्होंने कस्बे के हिमांशु केसरवानी के किराना की दुकान से सूजी तथा आलम किराना की दुकान से धनिया का नमूना संग्रहीत किया। इसी तरह अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितिन कुमार द्वारा देवी गंज स्थित मुस्कान स्वीट्स से बर्फी का नमूना लिया गया। लिये गए नमूनों को टीम ने जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिया है। बताया कि प्रयोगशाला से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई सम्बंधित दुका...