कौशाम्बी, फरवरी 15 -- नगर पंचायत चरवा कार्यालय में शुक्रवार को व्यापार मंडल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अधिशासी अधिकारी सुभाष चन्द्र सिंह ने व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना और उसे जल्द ही पूरा कराने का आश्वासन दिया। बैठक में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक समेत व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में युवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष मिक्की पाण्डेय ने राम विश्राम स्थल व बाजार वाली मन्दिर के मध्य स्थित नाली को कवर्ड कर ढकने और शिव मन्दिर व राम विश्राम स्थल, रामलीला प्रांगण की साफ-सफाई हेतु एक सफाई कर्मचारी नियुक्त करने की मांग की। जय प्रकाश पाण्डेय ने चरवा पश्चिम थोक में गोपाल पाण्डेय के घर के पास पानी निकासी हेतु पुलिया की मांग की। वहीं अन्य व्यापारियों ने चरवा पूरब थोक के सामने तालाब की गन्दगी हटवाने, चरवा प...