कौशाम्बी, मई 16 -- भरवारी नगर पालिका के वार्ड नंबर 16 देहदानी डॉ. राजेंद्र नगर के गौरा मोहल्ले में गुरुवार रात शार्ट सर्किट से ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने मिट्टी और बालू फेंककर किसी तरह आग पर काबू पाया। ट्रांसफॉर्मर फुंकने से वार्ड के 200 घरों की बिजली पूरी रात गुल रही। सुबह बिजली नहीं आने पर पानी का संकट पैदा हो गया। गौरा मोहल्ले में 400 केवीए के ट्रांसफॉर्मर में गुरुवार देर रात तेल रिसाव के चलते शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। ट्रांसफॉर्मर से आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोगों ने नजदीकी पावर हाउस को सूचना दी। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली सप्लाई कटवाते हुए स्थानीय लोगों की मदद से बालू, मिट्टी फेंककर किसी तरह आग पर काबू पाया। वहीं पूरी केबल जलने की वजह से गौरा मोहल्ले की सप्लाई रात भर के लिए बिजली कर्मचारियो...