कौशाम्बी, जुलाई 16 -- नगर पालिका परिषद भरवारी में मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे रेलवे फाटक पर भीषण जाम लग गया। तेज धूप में उमस भरी गर्मी में लोग व्याकुल हो उठे। क्रॉसिंग पर तैनात सिपाही धूप के कारण छांव में जाकर बैठ गए। करीब दो घंटे बाद किसी तरह जाम खुल सका। फाटक पर वाहन फंसे होने के कारण दो ट्रेनें भी रुकी रहीं। भरवारी रेलवे फाटक पर आए दिन जाम से लोग परेशान हो रहे हें। मंगलवार को फिर स्थिति विकट हो गई। दोपहर में फाटक बंद होते ही लोगों ने अपने वाहन आड़ा-तिरछा खड़ा कर दिया। कुछ ही देर में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यातायात व्यवस्था में लगे सिपाही धूप होने के चलते रेलवे क्रासिंग के पास मिठाई व चाय-नाश्ते की दूकान पर बैठ कर हवा लेते रहे। इस दौरान जब पांच ट्रेनें गुजर गईं तो तकरीबन एक बजे फाटक खुला। फाटक खुलते ही जल्दी निकलने के चक्कर में दोन...