कौशाम्बी, दिसम्बर 3 -- सब्जी खरीद रहे बैंक कर्मचारी को सांड़ ने सींग में फंसाकर पटक दिया। इससे बैंक कर्मचारी को गंभीर चोटें आई। कर्मचारी का हाथ टूट गया है और सीने में गंभीर चोटें आई हैं। कर्मचारी को प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नगर पालिका परिषद भरवारी के मेहता रोड स्थित स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में प्रयागराज के मेजा के ऊंचडीह गांव निवासी संदीप कुमार शुक्ला लोन का काम देखते हैं। बुधवार की शाम को लगभग पांच बजे जब वह भरवारी की बाजार सब्जी खरीदने निकले थे। वह बाजार में घूम ही रहे थे कि सांड़ ने अपनी सींग से पीछे से उन पर हमला कर दिया और अपनी सींग में उन्हें फंसा कर लगभग दो फीट तक ऊंचा उठाकर पटक दिया। लोगों ने किसी तरह सांड़ को भगाया। बैंक कर्मचारी का एक हाथ टूट गया। आननफानन में कर्मचारी को भरवारी के प्राइवेट अस्पताल में ...