कौशाम्बी, अक्टूबर 4 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। भरवारी रेलवे क्रॉसिंग पर रोज-रोज लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए रेलवे ने पहल शुरू कर दी है। शनिवार को महकमें के आईडब्लू विभाग के कर्मचारियों ने रेलवे फाटक से 300 मीटर की परिधि पर नाप जोख करते हुए जल्द निर्माण शुरू कराने का संदेश दिया। रेलवे के कर्मचारियों ने भरवारी के पुरानी बाजार, गौरा रोड, मंझनपुर रोड और करारी रोड में शनिवार को नाप जोख की। पैमाइश करने आए कर्मचारियों ने बताया कि रेलवे के आईडब्लू विभाग की तरफ से वह आए हुए हैं और वह अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित करेंगे। उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर यह नापजोख की जा रही। वहीं रेलवे के इस नाप को लेकर के स्थानीय लोगों में हड़कंप मंच गया है। लोगों का मानना है कि जितनी जल्द ही रेलवे अंडर या ओवर जो भी पुल बनाना हो बनाएं। जिससे आम ल...