कौशाम्बी, दिसम्बर 28 -- नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित रेलवे क्रासिंग हाई मास्टर तिराहे के नीचे रविवार को अथक ग्रामीण जन सेवा समिति ने गरीबों को नि:शुल्क कपड़ा वितरण के लिए स्टॉल लगाया गया। स्टॉल में आये सभी असहाय लोगों को ठंड से बचाव के लिए कपड़े बांटे गए। अथक ग्रामीण जन सेवा समिति पिछले 12 वर्षों से यह आयोजन कर रही है। इस बार भी संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के सहयोग से नगर के लोगों द्वारा दान किए गए कपड़ों का नि:शुल्क स्टॉल लगाया गया। स्टॉल में गरीब और बेसहारा लोगों को कपड़े बांटे गए। कपड़े प्राप्त करने वाले लोगों ने इस पहल की मुक्त कंठ से सराहना किया। नि:शुल्क कपड़ा वितरण के दौरान हर्षित केसरवानी, आकाश श्रीवास्तव, सानू कुशवाहा, मोहित सोनी, राज गुप्ता, लक्ष्मीनारायण मौर्य, भगवान दीन साहू, वीरेंद्र त्रिपाठी, विनय पांडेय, प्रशांत पांडेय सहित अथक...