कौशाम्बी, अप्रैल 22 -- जिले के भरवारी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को रेलवे के पीडब्लूआई विभाग की टीम ने रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ अपने मानक के अनुसार नाप जोख शुरू कर दिया है। कर्मचारियों के नाप-जोख किए जाने से कस्बे ओवरब्रिज की जद में आ रहे गृहस्वामियों के बीच हड़कंप मच गया है। भरवारी रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से स्थानीय व्यापारियों के अलावा आने-जाने वाले लोग आये दिन परेशान होते हैं। इसके लिए कई बार स्थानीय लोग अधिकारियों से मिले और जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की थी। कुछ दिनों पहले एक सामाजिक संगठन ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया था। इसके बाद केंद्रीय परिवहन मंत्री ने तत्काल आदेश पारित किया और रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई...