कौशाम्बी, मई 31 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल प्रांतीय कार्य समिति की बैठक रविवार को भरवारी स्थित निजी रिसॉर्ट में होगी संगठन के अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल की अध्यक्षता में व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक होगी। इस बैठक में अहम निर्णय भी लिए जाएंगे। बैठक में शामिल होने के लिए 40 से अधिक जिलों के व्यापारी नेता आएंगे। व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री रमेश अग्रहरि ने बताया कि रविवार को भरवारी स्थित निजी रिसॉर्ट में व्यापारियों की बैठक होगी। 110 जिलों में संगठन है। बैठक की सूचना सभी जिलों के पदाधिकारियों को दी गई है। 40 से अधिक जिलों के व्यापारी नेता इस बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि संगठन को मजबूत बनाने व व्यापारियों के उत्पीड़न की रोकथाम को लेकर बैठक में वृहद चर्चा होगी। उत्पीड़न कैसे थमेगा और संगठन कैसे विस्तार रूप...