कौशाम्बी, नवम्बर 3 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद भरवारी चौकी पुलिस को खुली चुनौती देते हुए रविवार की रात करीब दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक सूने मकान से ताला तोड़कर चोरों ने नकदी, गहने समेत लाखों का माल पार कर दिया। गृहस्वामी को घटना की जानकारी सुबह पड़ोसियों से हुई। उनकी तहरीर लेकर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। नगर पालिका परिषद भरवारी के सरजू दास नगर निवासी देवी प्रसाद उर्फ पप्पू किराना के थोक व्यवसायी हैं। उनका मकान स्थानीय पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर की दूरी पर बना हुआ है। रविवार को वह परिवार के साथ बहन के यहां गृह प्रवेश में शामिल होने चित्रकूट के खंडेहा गांव गए थे। रात को मुख्य द्वार का ताला तोड़कर भीतर घुसे चोर अलमारी, बक्सों का ताला तोड़कर 15 हजार रुपया नकद, गहने समेत करीब छह लाख का सामान समेट ले गए। सुबह पड़ोसियों की सूचन...