कौशाम्बी, जुलाई 1 -- भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद भरवारी के नबीपुर स्थित आंबेडकर भवन में सोमवार को बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर पालिका परिषद भरवारी के सभी 25 वार्डों के सभासदों को पहुंचना था लेकिन सिर्फ 19 वार्डों के सभासद ही पहुंच सके। बैठक में पुराने प्रस्ताव की जानकारी नहीं देने पर सभासदों ने बहिष्कार कर दिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को नगर पालिका परिषद भरवारी बोर्ड की बैठक की कार्यवाही शुरू की गई। ईओ रामसिंह व नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी ने उपस्थित सभासदों से क्षेत्र में कराने वाले कामों का प्रस्ताव मांगा। इस पर मौजूद सभासदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मौजूद सभी 19 वार्डों के सभासदों का आरोप है कि शपथ ग्रहण के बाद से आज बोर्ड की छठवीं बैठक नगर पालिका द्वारा बुलाई गई है। पहले पांच ...