लखनऊ, मई 19 -- लखनऊ, संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार पूर्व आईएएस अवनीश कुमार अवस्थी ने भरवारा एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्लांट की कार्यप्रणाली के बारे में बारीकी से जानकारी ली। साथ ही अनेक तकनीकी पहलुओं पर बात की। उनके साथ यूपी जल निगम (नगरीय) और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएम के सलाहकार ने अधिकारियों से एसटीपी किस तरह से काम करता है, इसके मानक क्या हैं, सिस्टम कितना प्रभावी है आदि की जानकारी ली। साथ ही जाना कि यहां हर प्रक्रिया निर्धारित मानकों और नियमों के अनुसार हो रही है या नहीं। यूपी जल निगम (ग्रामीण) के प्रबंध निदेशक राजशेखर ने भरवारा एसटीपी की कार्यप्रणाली को विस्तार से बताया। एसटीपी टेक्नोलॉजी और व अन्य तकनीकी पक्षों की जानकारी दी। सुएज इंडिया के परिय...