लखनऊ, नवम्बर 13 -- भरवारा ओवरब्रिज का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है। जिलाधिकारी की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है कि इसके लिए अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है। उत्तर रेलवे के दिलकुशा-मल्हौर रेल खंड पर स्थित भरवारा रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले भीषण जाम से जल्द ही चार लाख से अधिक लोगों को मुक्ति मिलने वाली है। इस व्यस्त क्रॉसिंग पर वाई आकार का दो लेन का ओवरब्रिज बनने का रास्ता साफ हो गया है। करीब 10 साल से आसपास के लोग इस ओवरब्रिज की मांग कर रहे थे। इसको ध्यान में रखते हुए लखनऊ के सांसद और देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने यहां ओवरब्रिज बनाने की घोषणा की थी। परियोजना का डीपीआर बना, सेतु निगम ने काम शुरू कर दिया था लेकिन अधिग्रहण अटक गया। इसमें इतना ज्यादा समय लग गया कि सितम्बर माह में हाईकोर्ट ने भी काम में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। जि...