लखनऊ, जुलाई 13 -- गोमतीनगर विस्तार में भरवारा क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण में देरी के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। गुस्साए नागरिकों ने सेतु निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये कहा कि पुल निर्माण न होने से रोजाना घंटों भीषण जाम में फंसना पड़ता है। ऑफिस जाने के लिए आधा घंटा अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलना पड़ता था। स्थानीय निवासी संजीव कुमार, किशोर डे, पंकज श्रीवास्तव, रमेश मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव, राजेश, अजय सोनी, नवीन सिंह ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग पर रोजाना भीषण ट्रैफिक जाम के कारण नौकरीपेशा, छात्रों और अस्पताल जाने वाले मरीज व तिमारदारों को दिक्कत होती है। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों से पुल निर्माण की मांग की जा रही है। जिसके बाद शासन स्तर से बजट भी आवंटित हो गया, लेकिन सेतु निगम,...